उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि ट्रक और टैंपो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं.
बताया गया कि ट्रक अनियंत्रित था जबकि टैंपो में आठ लोग सवार थे. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. ये हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकमाली का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, टैंपों में सवार लोग श्रद्धालु बताए जा रहे हैं जो ट्रेन से कर्वी रेलवे स्टेशन पर आए थे और यहां से चित्रकूट जा रहे थे. इस हादसे में टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.