यूपी के हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में चार लोगों के जिंदा जलने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों के ड्राइवर्स और हेल्पर जिंदा जले हैं. कानपुर-सागर हाईवे पर ये हादसा हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें भीषण आग दिखाई दी और चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दिया.
बता दें कि इससे पहले कासगंज में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली एक तालाब में पलटी थी. बताया गया था कि इस ट्रॉली में गंगा स्नान के जा रहे श्रद्धालु सवार थे.
खबरों की मानें तो एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रॉली के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और वो तालाब में गिर गई. इस हादसे में भी भारी संख्या में लोगों ने जान गंवाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया था.