उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक बस स्टैंड के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हुई जबकि इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना खंडाला कस्बे में तब हुई जब तेज रफ्तार ट्रक एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था और सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया. पुलिस के अनुसार पीड़ित दुकान के आसपास खड़े थे.
पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोनू (30), ओमवीर मलिक (55) और विशाल (30) के रूप में हुई। एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल रहा.
PM Modi: पीएम मोदी का वीडियो बनाने के लिए घर में जबरन घुस गए पत्रकार, जानें पूरा मामला