UP News: यूपी के सिद्धार्थनगर में एक मंदिर में समाजवादी पार्टी की एक मुस्लिम महिला विधायक के दौरे के बाद उसे 'गंगाजल से शुद्ध' किये जाने का मामला सामने आया है. डुमरियागंज से विधायक सैय्यदा खातून 'शतचंडी महायज्ञ' में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के निमंत्रण पर 'समय माता मंदिर' गईं थीं.
सैय्यदा खातून ने बताया कि नगर पंचायत बढ़नी चाफ़ा स्थित मंदिर में उनके जाने के विरोधी कुछ लोगों ने मंत्रोच्चार के बीच, मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया.
शुद्धिकरण का नेतृत्व करने वाले, बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने कहा कि कुछ अधर्मी लोगों ने मुस्लिम समुदाय की स्थानीय विधायक सईदा खातून को फोन किया था. उन्होंने कहा, ''चूँकि सैय्यदा खातून एक मुस्लिम हैं और गाय का मांस खाती हैं, इसलिए यह पवित्र स्थान उनके आने से अपवित्र हो गया.''
Uttarkashi Tunnel Rescue: करीब 3 घंटे बाद सिल्क्यारा टनल से रवाना हुए सीएम धामी, हालात का लिया जायजा