UP: होली पर ढोल और म्यूजिक बजाने को लेकर पीलीभीत के कटकवारा गांव में दो ग्रुपों में जमकर विवाद हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ढोल और डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पथराव किया. पुलिस ने बताया कि पथराव के बाद गोली चलने से एक युवक और मारपीट में तीन अन्य लोग घायल हुए. घायलों को बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीलीभीत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्राधिकारी बीसलपुर विशाल चौधरी ने बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा में सोमवार को पूर्व और मौजूदा प्रधान पक्ष में विवाद व गोली चलने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे लोग होली खेल रहे थे और ढोल एवं डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने उनके घर के सामने ढोल बजाने और डीजे लेकर निकलने का विरोध किया. इसको लेकर विवाद के बाद पथराव तथा मारपीट हुई.
इस बीच, गोली चलने की बात सामने आयी। गोली लगने से बीसलपुर के गांव कौवाखेड़ा निवासी विमल घायल हो गया. मारपीट में गांव के अंकित, सत्यपाल और विनोद को चोट आई। घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है. चौधरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Mumbai: समुद्र में नहाने गए पांच लड़कों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता