UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज 12 फरवरी से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर से सर्दी वापस आ सकती है. विभाग ने यूपी में बारिश की संभावना जताई है. सोमवार यानी कि 12 फरवरी को प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली सहित 40 जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने 15 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की बात कही है. वहीं, रविवार को अयोध्या का तापमान सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, सर्दी के जाते जाते शीतलहर जैसी सर्दी फिर लौट आई है. पहाड़ी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गलन हो रही है. राज्य के कई जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. रात और दिन के समय जबरदस्त गलन होती है. तो वहीं, दिन के समय खिली धूप से लोगों को राहत मिलती है.
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण लखनऊ में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- Haryana Weather: दिन में निकल रही धूप फिर भी ठंड से नहीं मिल रही राहत, 3.9 डिग्री रहा पारा