UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को 35 शहरों में बारिश हुई. यूपी में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं बूंदाबांदी तो पिछले 48 घंटों में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. विभाग ने गुरुवार यानी कि आज प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है. खासकर यूपी के पूर्वांचल के जिलों में इसका असर काफी रहेगा. घने कोहरे के बीच सर्द हवाएं चलने की संभावना विभाग ने जताई है.
मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी और मौसम शुष्क रहने की बात कही है.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली.
बता दें कि बीते दिनों कई जिलों में ओला गिरने से किसानों की फसलों पर भी खासा असर पड़ा है. बारिश से चना और मटर की फसल प्रभावित हुई है. बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बलिया, गोरखपुर में न्यूनतम पारा कम दर्ज हुआ.
इसे भी पढ़ें- Gurugram: 3 साल की बच्ची का रेप कर की थी हत्या, 6 साल बाद दरिंदे को मौत की सजा