उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है. लखनऊ-वाराणसी समेत 10 शहरों में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
वहीं, रविवार के दिन महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर से लेकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी समेत कई ऐसे कई जिले हैं, जहां पर मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 58 जिलों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो रविवार को कई शहर में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. तेज बारिश के साथ ही दिन और रात के समय पारे में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. अगले 48 घंटे में मॉनसून प्रदेश के बाकी के भागों में प्रवेश कर जाएगा.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक; T20 World Cup में भारत की जीत पर इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई