UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के कई जिलों में रविवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. पश्चिमी यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरनगर यूपी में सबसे ठंडा रहा. वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, मेरठ में 3.4 डिग्री और बरेली में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
आगरा में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए पांचवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ की ओर से जारी किये गये आदेश के अनुसार, ''कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे.''
आदेश के अनुसार शीतलहर को देखते हुए कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जो कि स्कूल अब सुबह 11 से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट तक खुलेंगे.
Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड से राहत के आसार नहीं, टूटे इस सीजन के सारे रिकॉर्ड