UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई. इसके साथ ही मौसम का ट्रिपल अटैक भी दिखने लगा है. सर्दी और कोहरे के बाद अब बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाली है. बारिश के बाद कोहरे और धुंध से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम विज्ञानियों का दावा है कि बादल छंटने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी. लखनऊ में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद में घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कड़ाके की ठंड रहेगी. नोएडा में सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा. वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी कमोबेश शून्य रहेगी. वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जारी है कोहरे का कोहराम, जानें मौसम का हाल