UP Weather: यूपी में मौसम ने एकबार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. बुधवार को लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में बादल छाये रहेंगे.
इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. मंगलवार को भी यहां मौसम इसी तरह बना रहा. इस दौरान पुरवा हवा चलने से दिन में हल्की गर्माहट बनी रही. प्रदेश का अधिकतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई. को मौसम
इससे पहले मंगलवार की रात यहां के तापमान में 3.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. IMD के मुताबिक बुधवार को भी तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.