VIDEO: बिजनेसमैन के बेटे को छत से नीचे फेंका...5 Star होटल में नशेड़ियों का बवाल

Updated : Apr 22, 2024 19:24
|
Editorji News Desk

CCTV Video: यूपी के बरेली (Bareilly) में शराब के नशे में बवाल हो गया. एक फाइव स्टार होटल में चल रही प्री-वेडिंग पार्टी के दौरान एक बिजनेसमैन के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया गया. जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित की पहचान सार्थक अग्रवाल के रूप में हुई है. जिसके साथ पहले जमकर मारपीट की गई. फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया. इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी बिजनेसमैन बताया जा रहा है. जिनका नाम सतीश अरोड़ा है.

फिलहाल, पीड़ित युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मारपीट करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. ये पूरी घटना 21 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. 

पूरे घटनाक्रम का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 2 मिनट के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लाल रंग की शर्ट पहने एक आदमी ने युवक से पहले मारपीट की और बाद में उसे 25 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया. ये पूरी घटना 21 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. 

पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने पैर छूकर आरोपियों से माफी मांगी थी, फिर भी उन लोगों ने मारपीट के बाद उसे 25 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया.

पीड़ित की पहचान सार्थक अग्रवाल के रूप में
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर के रहने वाले संजय अग्रवाल व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. उनका बेटा सार्थक अग्रवाल हेल्थ सेक्टर में केमिकल का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि सार्थक अपने दोस्त जनकपुरी निवासी रिदम अरोड़ा समेत अन्य दोस्तों के साथ एक होटल में पार्टी के लिए गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर रिदम ने अपने कपड़ा व्यापारी पिता सतीश अरोड़ा को फोन कर वहां बुला लिया.

आरोपी की पहचान सतीश अरोड़ा के रूप में 
आरोप है कि सतीश अरोड़ा और उसके बेटे रिदम ने सार्थक अग्रवाल के साथ मारपीट की और धक्का देकर होटल की छत के नीचे फेंक दिया. इस घटना में सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंची और घायल सार्थक को बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: Ayodhya और काशी ने पाया लक्ष्य, अब ब्रज भूमि की बारी- CM Yogi

Bareilly

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?