लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है. भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को हुए भारी नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी से पद छोड़ने की इच्छा जताई है. चुनाव में यूपी में बीजेपी को अपेक्षा से काफी कम सीटें मिली हैं. ऐसा माना जा रहा था कि चौधरी भूपेंद्र सिंह अपना पद त्याग सकते हैं. हालांकि, कुछ ही देर बाद उनकी ओर से सफाई आई और कहा कि इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है.
उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों की बात करें तो यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें 36 पर समाजवादी पार्टी, 33 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस, 2 पर RLD, 1 पर आजाद समाज पार्टी और 1 पर अपना दल ने जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश में कई हाईप्रोफाइल सीटें भी हैं. जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, रायबरेली से राहुल गांधी, मैनपुरी से डिंपल यादव, गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा और नगीना से चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है.