UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले (Maharajganj) में वकीलों के एक समूह को एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. 24 जनवरी को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना स्थानीय तहसील कार्यालय की है जहां वकील पुलिस अधीक्षक के पास उसकी शिकायत करने गए थे. हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब वकीलों ने दारोगा को वहां देख लिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस अधिकारी का नाम दुर्गेश सिंह बताया जा रहा है.
एक इंटरनेट यूजर ने कहा कि "वीडियो महराजगंज जिले का है, जिसे पीटा जा रहा है वह यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर है. और जो लोग पुलिस वाले को पीट रहे हैं वे वकील हैं, जो कानून के तथाकथित रक्षक हैं. बाकी सब ठीक है."
एक और यूजर ने लिखा कि "ये वीडियो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक वकील एक इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहा है. जब सुरक्षा देने वाला ही सुरक्षित नहीं है. तो आम जनता का क्या हाल होगा?"