Uttar Pradesh: मिर्जापुर में एक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया जिससे एक युवक की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मिर्जापुर स्थित अहरौरा थाना के एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही बैरमपुर निवासी पांच लोग शुक्रवार रात को अपने चार पहिया वाहन से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी सरसवापार पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया.
एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायल आयुष राज को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.