Mulayam Singh Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज यानी बुधवार 22 नवबंर को जयंती है. मुलायम सिंह की जयंती के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश और राज्य के बड़े-बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया है. समाजवादी पार्टी की ओर से भी 'नेताजी' की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में उन्हें याद करते हुए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि, मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव के घर हुआ था. मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.