यूपी में शीत लहर और कोहरे की वजह से हाड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लखनऊ मौसम विभाग ने ताजा अपडेट शेयर किया है, जिसके मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अफगानिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बारिश करेगा जिससे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यानी न्यूनतम तापमान पहले से ही पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर दस डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. ऐसे में इसमें और गिरावट होगी जिससे ठंड और बढ़ेगी.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बारिश होगी. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी जबकि 9 और 10 जनवरी को शीत लहर और तेजी से चलेगी जिस वजह से कोहरा कम होने लग जाएगा. हवाओं की तीव्र गति की वजह से कोहरा कम हो जाएगा. इसके बाद हल्की धूप निकलनी शुरू होगी. अधिकतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा.