Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर का Facebook पेज हैक... डाली अश्लील तस्वीरें

Updated : Apr 06, 2024 18:54
|
Editorji News Desk

Varanasi के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट (Kashi Vishwanath Temple Trust) के फेसबुक पेज (Facebook Page) को शरारती तत्वों ने हैक कर लिया और उस पर अश्लील फोटोज़ डाल दी. घटना की सूचना मिलते ही विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया. मंदिर के टेक्निकल टीम ने करीब 4 घंटे के मशक्कत के बाद फेसबुक पेज को नियंत्रण में लिया और फेसबुक प्रशासन से संपर्क करके अश्लील पोस्ट हटवाईं. मंदिर प्रशासन ने इसकी शिकायत साइबर सेल, संबंधित थाना और बड़े पुलिस अधिकारियों से की है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब शरारती तत्वों ने विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी. मामले में विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि, 'शरारती तत्वों के द्वारा विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था.' 

'आपत्तिजनक पोस्ट को कराया गया डिलीट'
जिसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई के बाद फेसबुक पेज का नियंत्रण लेने में मंदिर प्रशासन प्रयासरत है. इसके लिए जिस प्रकार की भी असुविधा हुई है, उसके लिए उनकी तरफ से खेद है.

'मंदिर प्रशासन की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर कही गई ये बात'
मंदिर प्रशासन की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी गई है कि सर्वसाधारण को यह सूचित करना है कि शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास की तरफ से फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया गया है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई हेतु साइबर कंप्लेन फाइल किया गया है. असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है और विश्वनाथ मंदिर के भक्तों से असुविधा के लिए क्षमा की मांग की.

ये भी पढ़ें: Punjab: महिला को पहले पीटा, फिर अर्धनग्न कर बनाया VIDEO…पुलिस ने भी नहीं सुनी पुकार !

Varanasi

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?