Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में सोमवार को एक 45 साल के बिजनेसमैन ने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि उनके बेटों ने तब तक बाल कटवाने से इनकार कर दिया था जब तक कि वो शराब पीना बंद नहीं कर देते. इसी बात से नाराज होकर शिव प्रकाश सिंह ने ये जानलेवा कदम उठा लिया.
पुलिस ने कहा कि मिर्जा मुराद इलाके के शिव प्रकाश सिंह को दाहिनी कनपटी में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है.
सहायक पुलिस आयुक्त (वाराणसी) अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि घटना के समय शिव प्रकाश शराब के नशे में नहीं थे.
Watch: चुनाव से पहले नोटों की गड्डियों पर सोते दिखे नेताजी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर