Video: मेरठ में बदमाशों ने एक एल्यूमीनियम व्यापारी के दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि बदमाशों के हमले में व्यापारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित व्यापारी का नाम जमील है, जो इंचौली के रहने वाले हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.
इस मामले में इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को बदमाशों के पास से दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल भी मिली है. बदमाशों का क्राइम इतिहास खंगाला जा रहा है.
हालांकि एल्युमीनियम कारोबारी जमील ने बदमाशों से किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वह बदमाशों को जानते तक नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- Greater Noida में रेस्टोरेंट मालिक के बेटे का अपहरण के बाद हत्या, नहर में मिली लाश, लोगों का फूटा गुस्सा