Video: दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को पहुंची. इस दौरान यात्रियों का उत्साह देखने लायक था. किसी के हाथ में राममंदिर का मॉडल था तो कोई बैनर पोस्टर लेकर पहुंचा. इससे पहले दिल्ली से रवाना होते वक्त इंडिगो के पायलट आशुतोष शेखर ने खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया. यात्रियों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
विमान में यात्रियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. यात्रियों को खास तरह का अंगरखा भी दिया गया था जो उन्होने गले में लपेटा हुआ था. पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने अयोध्या धाम की धरती को माथे से लगाया.
यात्रियों में से एक बस्कर शुक्ला के मुताबिक, "यह स्थान पवित्र और श्रीराम की जन्मभूमि है. यह भगवान राम का स्थान है, इसके समान पवित्र कोई अन्य स्थान नहीं है... जिन्होंने यहां जन्म लिया है वे बहुत भाग्यशाली हैं... मैं मैं अपनी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर सकता. आज लगा जैसे पुष्पक विमान से श्रीराम की तरह हम अयोध्या पहुंचे हैं"
Ayodhya: रामलला की प्रतिमा हुई फाइनल, जानिए पुरानी प्रतिमा का क्या होगा?