Video: बदायूं में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले मंच पर रोती नजर आईं बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य. इस दौरान वो यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के बगल में बैठी थीं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने संघमित्रा मौर्या का टिकट काट दिया था जिससे शायद वो आहत हैं. बीजेपी ने बदायूं से संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य का दिया है.
आुपको बता दें कि संघमित्रा मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. दरअसल 2019 में स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी में थे और उन्होने अपनी बेटी को टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में चले गए, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया और उन्होने एसपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और अपने दम पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की घोषणा की है.
लेकिन संघमित्रा मौर्या बीजेपी में बनीं रहीं हालांकि उन्होने अपने पिता के बयानों का उस वक्त भी समर्थन किया था जब वो बीजेपी में थे और पार्टी की आलोचना कर रहे थे. हालांकि वो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 और स्थानीय निकाय चुनाव में निष्क्रिय रहीं. इससे बीजेपी नेताओं ने उनका टिकट काटने का मन बना लिया था.