पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स की मनमानी का वीडियो वायरल हो रहा है. आलम यह है कि एक नर्स स्कूटी पर फर्राटा भरते हुए सीधे मरीजों के वार्ड में जा पहुंची. उसकी इस हरकत से इलाज के लिए गलियारे में बैठे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. वीडियो वायरल होने के बाद CMO ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.
अस्पताल स्टाफ की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस तरह की हरकत की कड़ी आलोचना की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मरीजों को छोड़, अस्पताल के स्टाफ ही तमाम तरह के नियमों की अवहेलना करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: पति को बांधा, पीटा और प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की...वायरल हो रहा Video