Ram Mandir: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने का मौका मिला है. मैं हिमाचल के उन कुछ लोगों में से एक होने के लिए भाग्यशाली हूं, जिन्हें 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए निमंत्रण मिला है. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
इसी के साथ विक्रमादित्य सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में जाने का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होगी. ऐसे में विक्रमादित्य सिंह का ये ऐलान काफी अहम हो जाता है.