मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की है. जहां एक प्राचीन शिव मंदिर है. मंगलवार को जब इस मंदिर में जब लोग पूजा के लिए पहुंचे तो उन्हें नाग देवता की मूर्ति गायब मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जांच-पड़ताल के दौरान जब सीसीटीवी चेक किया गया तो पूरी पूरी वारदात का पता चला.
मेरठ में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां एक शख़्स भक्त के रूप में मंदिर के अंदर पहुंचा और फिर मंदिर के अंदर जाकर पहले भगवान को प्रणाम किया और फिर वहां से मूर्तियों को चुरा कर ले गया.घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की है. जहां एक प्राचीन शिव मंदिर है. मंगलवार को जब भक्त इस मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो उन्हें नाग देवता की मूर्ति गायब मिली, जिसके बाद शोर मच गया.
जब मंदिर का CCTV चेक किया गया तो तो पूरी वारदात का पता चला. वीडियो में देखा जा सकता है. चोर ने बड़े ही भक्ति-भाव से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पहले मंदिर में घुसा, फिर देवी-देवताओं की मूर्तियों को प्रणाम किया. फिर इधर –उधर देखा और आखिर में नाग देवता की मूर्ति को अपने झोले में डालकर मंदिर से भाग निकला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवलिंग पर रखे नागदेवता की मूर्ति तांबे की बनी थी. जिसे चोर ने चुराया है.
बताया जा रहा है की शिवलिंग पर नागदेवता की मूर्ति तांबे की बनी थी. चोर उसे ही उठाकर ले गया है. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस अब इस चोर की तलाश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिए जाएगा.