हॉलीवुड फिल्म देखकर पुलिस की थर्ड डिग्री के बारे में पता चला तो खुन्नस निकालने के लिए अपने ही दोस्त पर ट्राई क दिया. ये मामला कानपुर का है. नाबालिग से 50 हजार रुपये वसूलने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. नाबालिग को कमरे में बर्बरता से पीटा, प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर लटका दी...इतना ही नहीं, उसके बाल को आग से जलाने की कोशिश हुई. आरोपियों ने करीब सात दिनों तक थर्ड डिग्री दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित छात्र ऑनलाइन गेम में 20K हार गया. आरोपी छात्र उससे ब्याज सहित 50K मांग रहे थे. रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने गुस्से में इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी तन्मय चौरसिया ने बताया कि 20 अप्रैल को सभी ने गेम खेला. इसके बाद पीड़ित छात्र हारता चला गया. आरोपियों ने पैसे मांगे तो वह मना करने लगा. इसके बाद इन लोगों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित छात्र इटावा से कानपुर नीट की तैयारी करने के लिए आया था. इसके अलावा आरोपियों में से भी 5 आरोपी कानपुर के काकादेव में अफसर बनने के लिए कोचिंग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: पति को बांधा, पीटा और प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की...वायरल हो रहा Video