Viral Video: भरे बाजार में दरोगा ने बाइक सवार को दौड़ाकर पकड़ा...फिर जड़े थप्पड़... ये नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में. यहां पुलिस बाजार में वाहन चेंकिग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए दो लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने हाथ देकर उन्हें रोकना चाहा, तो बाइक सवार रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे.
बस फिर क्या था दरोगा चीते की रफ्तार से भागते हुए बाइक सवार को पकड़ा और कई थप्पड़ जड़ दिए. इसका वीडियो अब सामने आया है. बताया जा रहा है कि नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर दोपहर दो बजे के बाद चलेगी नोएडा मेट्रो, जानें- दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार पुलिस से बचने के चक्कर में लहराते हुए बाइक भगाने लगा. मगर दरोगा ने बाइक के पीछे बैठे शख्स को पकड़ लिया. जिसके बाद बाइक सवार को गाड़ी रोकनी पड़ी. इस दौरान पुलिस के अन्य जवान भी वहां पहुंच गए.
पुलिस ने बाइक सवार दोनों शख्स को तमाचा जड़ दिया.दरअसल, बताया जा रहा है कि गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान पुलिस और बाइक सवार के बीच ये झड़प हुई और उसका वीडियो वायरल हुआ.