अयोध्या में बह्व दिव्य राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के उस दावे को भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बारिश के दौरान मंदिर की छत से पानी टपक रहा है. नृपेन्द्र मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मंदिर परिसर में पानी लीकेज की कोई समस्या नहीं है. मैंने स्वयं जाकर निरीक्षण किया हूं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मंडप निर्मानाधीन है. मंडप की छत दूसरी मंजिल पर जाकर पूरी होगी.द्वितीय तल पर गुण मंडप की छत पड़ने के बाद ही बारिश के पानी का मंदिर में प्रवेश रुकेगा. श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए गुण मंडप की छत पर अस्थाई निर्माण बनाया गया है. ताकि पानी और धूप न पहुंच पाएं.