Weather Today: उत्तर-पश्चिम के कई हिस्सों और मैदानी इलाकों में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, घना कोहरा छाए रहने और पूर्वी भारत में फैलने की भी संभावना है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी समेत राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना है.
वहीं, यूपी मे भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियम और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसे भी पढ़ें- Punjab Weather: कोहरे की वजह से पंजाब में रेड अलर्ट, सभी शहरों में लगातार गिर रहा तापमान