Lesbian Couple Marries At UP Temple: पश्चिम बंगाल की दो समलैंगिक लड़कियों ने यूपी के देवरिया जिले के एक मंदिर में पारंपरिक समारोह में शादी कर ली. दक्षिण 24 परगना जिले की रहने वाली 28 साल की जयश्री राहुल और 23 साल की राखी दास देवरिया में एक आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती हैं और वहीं उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.
दोनों लड़कियों ने सोमवार को देवरिया जिले के भाटपाररानी में भगड़ा भवानी मंदिर में एक पारंपरिक विवाह समारोह में शादी कर ली. ये दोनों मुन्ना पाल के आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले इस कपल को दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में शादी करने की इजाजत नहीं दी गई थी.
Maharashtra: एकनाथ शिंदे बने रहेंगे महाराष्ट्र के CM, विधायकों की अयोग्यता याचिका खारिज