वाराणसी की जिला कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में मूर्तियों की पूजा शुरू हो गयी है . यहां रखे 8 मूर्तियों की पूजा-अर्चना की गई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है देर रात करीब 12.30 बजे से 2 बजे तक पूजा पाठ की गई.
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए. इस दौरान सबसे पहले तहखाना शुद्ध किया गया और षोडशोपचार पूजन हुआ फिर गंगाजल और पंचगव्य से मूर्तियों को स्नान कराया गया. इसके बाद देवता महागणपति का आह्वान किया गया. फिर सभी विग्रह को चंद, पुष्प, अक्षत धूप दीप नैवेद्य चढ़ाया गया और आरती की गई. व्यास जी के तहखाने में आधे घंटे पूजन किया गया.
दिसंबर 1993 के बाद यहां पहली बार हुई पूजा की गई. पूजा के बाद डीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया गया. अहम ये है कि बुधवार को ही कोर्ट का ऑर्डर आया और अदालत के फैसले के कुछ ही घंटों के बाद सारे इंतजाम किए गए.
खबर है कि विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा और अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ ने ही ज्ञानवापी व्यास तहखाने में पूजा कराई है.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी व्यास तहखाने में देर रात हुई पूजा, DM ने दिया ये बयान...