मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवानपुर नांगल गांव में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और घन्टा बजाकर लोकार्पण किया. उसके बाद बाबा लच्छीनाथ और बाबा छोटेनाथ की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. यहां से मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में नव दुर्गा मंदिर में परिक्रमा कर पूजा अर्चना की.
सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे... जो भी खिलवाड़ करेगा, इसकी कीमत चुकाएगा. इसके अलावा किसानों पर बोलते हुए योगी बोले कि "किसी किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा, किसी व्यापारी का कोई जबरन उत्पीड़न नहीं कर पाएगा और जो करेगा उसे ब्याज समेत इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी". सीएम ने कहा कि "ये युवा ऊर्जा से भरपूर है और प्रतिभा संपन्न है. इसकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ हमें प्रदेश और देश के विकास के लिए लेना है. इसलिए उस युवा को अवसर मिलने चाहिए... "