उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के अलवर पहुंचे. सीएम योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने इजरायल की तारीफ की.
सीएम योगी ने कहा कि "देख रहे हैं ना कि इजरायल गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचल रहा है, एकदम निशाना मारकर, सटीक तरह से कुचल रहा है".
योगी ने आगे कहा कि "तालिबान का इलाज बजरंग बली की गदा ही है."इसके अलावा सीएम योगी ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि "कन्हैया लाल की हत्या राजस्थान में हुई. अगर यह हत्या यूपी में हुई होती क्या होता, ये आप सभी लोग जानते हैं, लेकिन यहां क्या हुआ, इससे भी आप सभी वाकिफ हैं". उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी.