इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को लेकर बहस अभी खत्म नहीं हुई है और अब इस विवाद से एक और नाम जुड़ गया है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आईपीएल को लेकर एक अहम बयान दिया है. दानिश ने आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि आईपीएल ने किकेट को कई बेहतरीन टैलेंट्स दिए हैं वहीं पीएसएल के बारे में उनका मानना है कि पीएसएल से पाकिस्तान की प्रतिभाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.
दानिश ने कहा, "एक बहुत ही प्रोफेशनल लीग होने के नाते, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को बहुत सारे नए टैलेंट्स दे रहा है और यह हर गुजरते सीजन के साथ और बेहतर होता जा रहा है, जबकि पीएसएल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है. यदि कोई घरेलू खिलाड़ी पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनप्रोफेशनल रवैये से उसका नेशनल टीम में आना बहुत मुश्किल हो जाता है."
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी जबकि पीएसएल 2016 में शुरू हुआ था. दानिश ने बताया कि इस बार के आईपीएल में उनकी पसंदीदा टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं.