दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कार एक्सीडेंट से आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले टीम के कप्तान ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उनके कमबैक को शानदार बताया है.
पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत बैसाखी पर थे. मुझे याद है कि मैंने पिछले साल उनसे कहा था, आप अगले सीजन के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने बस मेरी तरफ देखा और कहा, 'चिंता मत करो, मैं सही हो जाऊंगा. उन्होंने अपना ख़्याल अविश्वसनीय रूप से अच्छे से रखा. दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने उनकी देखभाल में बहुत अच्छा काम किया है. पैट्रिक फरहार्ट उनके फिजियो रहे हैं. उन्होंने भी पंत के साथ बहुत अच्छा काम किया है."
26 साल के पंत ने इस आईपीएल सीजन में 13 मैचों में 40.54 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 446 रन बनाए. वह दिल्ली की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. बल्ले के अलावा पंत ने विकेटकीपिंग से कमाल का प्रदर्शन भी किया, जहां उन्होंने ग्लव्स से कुल 16 शिकार किए.
पंत के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है, जहां टीम मैनेजमेंट और फैंस को पंत से फिर एक बार मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात देखने की उम्मीदें होगी.