कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले मेंटोर गौतम गंभीर का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोलकाता को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के बाद गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सपने देखने का दम रखो।"
केकेआर को चैंपियन बनाने में गंभीर के मास्टर माइंड का बड़ा रोल रहा, जिस तरह से केकआर के मेंटोर ने खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाया उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।
खिताबी मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। बता दें कि इससे पहले कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था और तब गंभीर टीम के कप्तान थे।