राजस्थान रॉयल्स के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल के 15वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी आज लॉन्च कर दी है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक वीडियो के जरिए टीम की ये नई जर्सी पेश की.
चार बार की आईपीएल चैंपियन के कैमोफ्लाज डिजाइन वाली इस नई जर्सी के कंधों पर फ्रेंचाइजी का लोगो है जिसके ऊपर चार सितारे हैं. सीएसके ने पिछले साल ही भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देते हुए कैमोफ्लाज जर्सी लॉन्च की थी. इस जर्सी में इस बार जोड़े गए चार सितारे आईपीएल में अब तक जीते गए चार खिताबों को रिप्रेजेंट करते हैं. चेन्नई के ट्रेडमार्क यानी गरजते गुए शेर के लोगो को टीशर्ट के बाएं कोने पर रखा गया है.
बता दें कि नई जर्सी में सीएसके के प्रमुख प्रायोजक, टायर ब्रांड टीवीएस यूरोग्रिप का लोगो भी है. सीएसके आईपीएल 2022 का अपना पहला मैच कोलकाता के खिलाफ 26 मार्च को खेलने वाली है.