इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं.
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने सोमवार को होने वाले अपने तीसरे आईपीएल मैच से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू किया. 3 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद जेसन होल्डर की टीम के ट्रेनिंग सेशन में वापसी हो गई है. टीम के बारे में पूछे जाने पर वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें नई टीम और खिलाड़ियों का जोश पसंद आया.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 CSK vs LSG: Evin Lewis ने छीनी चेन्नई से जीत, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मारी बाजी
उनके अलावा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, एंड्रयू टाय टीम के साथ नेट्स में पसीना बहा रहे थे. सीएसके के खिलाफ 2 विकेट लेने वाले टाय ने क्वारंटीन पूरा करने के बाद, बिना किसी अभ्यास के सीधे टीम का दूसरा मैच खेला था. टीम के मेंटर, गौतम गंभीर और टीम के कोच एंडी फ्लावर भी सेशन के दौरान मौजूद थे.