IPL 2022 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को एक बड़ा झटका लगा है. एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज एरोन फिंच पहले पांच मैच खेल नहीं पाएंगे. एक धाकड़ बल्लेबाज और एक अनुभवी गेंदबाज के बगैर KKR के IPL अभियान को शुरुआत में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
हसी ने शुरूआती मैचों में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर चिंता जताई, लेकिन यह भी माना कि विदेशी क्रिकेटरों के कुछ अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियां भी होती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: KKR के मेंटर David Hussey ने नए कप्तान Shreyas Iyer को बताया बोर्न लीडर
हसी ने कहा, "मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वे क्रिकेट फिट और क्रिकेट रेडी होंगे."
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को खत्म होगा जबकि केकेआर सीजन का पांचवां मैच 10 अप्रैल को खेलेगी. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी.