चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर एमएस धोनी ने सबको चौंका दिया था. 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से सीएसके की टीम में यह बदलाव पहली बार आया है. आज पहली बार येलो ब्रिगेड रवींद्र जडेजा की कप्तानी में श्रेयस की अगुवाई वाली कोलकाता से भिड़ने वाली है.
कप्तानी में इस बदलाव को देखते हुए, अमूल ने एक क्रिएटिव कू पोस्ट किया जहां उन्होंने जडेजा के लिए चेन्नई के नए "सुपरकिंग" वाक्य का इस्तेमाल किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अमूल टॉपिकल: डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके आज एक नए कप्तान, रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरेंगे!"
शनिवार को होने वाला मैच पिछले साल के फाइनल की याद दिलाएगा जिसमें सीएसके नए कप्तान के साथ वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी.