सोमवार को आईपीएल 2022 के बारहवें मैच में लखनऊ के नवाबों की भिड़ंत हैदराबाद के धुरंधरों से होने वाली है. लखनऊ सुपर जायंट्स की एक जीत और एक हार के साथ आईपीएल में मिली-जुली शुरुआत रही है. वहीं सनराईजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में ही राजस्थान से मुंह की खानी पड़ी थी.
जहां अपना दसवां सीजन खेल रही हैदराबाद नई नवेली लखनऊ को हराकर खाता खोलने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी वहीं पिछली जीत से उत्साहित लखनऊ अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी. यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा और दोनों टीमों ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है.
पांच दिनों के अंतराल के बाद हैदराबाद मैदान में उतरेगी. पहले मैच में हार के बावजूद इसकी बहुत कम संभावना है कि हैदराबाद टीम में कोई बदलाव करेगी. वहीं दूसरी ओर लखनऊ के दूसरे मैच में एंड्रयू टाय की एंट्री के बाद तीसरे मैच में जेसन होल्डर को भी खेलाया जा सकता है.
एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (C), निकोलस पूरन (wk), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (wk), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा / एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान
यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मैच से आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा.