एक दिन बाद IPL 2022 का आगाज होने वाला है. इससे पहले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर डेविड हसी ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर एक अहम बयान दिया है. उनके मुताबिक श्रेयस को क्रिकेट की अच्छी समझ है, और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने समय के दौरान कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित की है. हसी ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि श्रेयस एक बोर्न लीडर हैं, जिस तरह से वह चलते हैं लोग उन्हें खुद-ब-खुद सम्मान देते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बारे में उनका मानना है कि वह एक अच्छे डेपुटी साबित होंगें.
27 साल के अय्यर को इस बार की नीलामी में KKR ने 12.25 करोड़ रुपयों में खरीद टीम का नया कप्तान बनाया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस आईपीएल में अब तक 87 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 16 अर्धशतक के साथ 2375 रन बनाए हैं.