Dr. Ganesh Baraiya: 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा' ये कविता तो आपने सुनी होगी. इसी कविता को सच कर दिखाया है गुजरात के भावनगर (Gujarat's Bhavnagar) के गणेश बरैया ने. 23 साल के गणेश की हाइट महज 3 फीट है जिसके चलते वह अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे थे, और अब वह भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बन गए हैं.
डॉ बरैया को कुछ साल पहले 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' (MCI) ने MBBS करने से रोक दिया था, क्योंकि उनकी हाइट कम थी. कई दफ्तरों और कोर्ट के चक्कर लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और तब वह MBBS की पढ़ाई कर पाए. और अब पढ़ाई पूरी करने के बाद अस्पताल में काम कर रहे हैं.
जब 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' (MCI) ने गणेश को MBBS करने से रोका तब उनका स्ट्रगर शुरू हुआ. उन्होंने हार नहीं मानी और ट्राई करते रहे. सबसे पहले वह अपने स्कूल प्रिंसिपल की मदद से डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पास पहुंचे, फिर राज्य के शिक्षा मंत्री और यहां तक कि वह गुजरात हाइकोर्ट तक चले गए.
गुजरात हाई कोर्ट में उन्होंने याचिका दायर की, जहां वह केस हार गए और उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी गणेश निराश नहीं हुए और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में MCI के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की. जहां साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें जीत मिली. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने MBBS में एडमिशन लिया और अपनी पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद अब वह गुजरात के भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में इंटर्न के तौर पर काम कर रहे हैं.
यह भी देखें: आखिर कौन हैं Usha Mehta जिनका किरदार निभा रही हैं Sara Ali Khan, यहां जानिए