अक्सर बच्चे के बीमार होने पर उसके मां-बाप डॉक्टर (doctor) के पास ले जाते हैं और उसकी परेशानी को डॉक्टर को बताते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल (social media viral) हो रही एक बच्ची के साथ ऐसा नहीं है.
वायरल हो रहे वीडियो में 3 साल की एक छोटी बच्ची बड़ी ही भोली और क्यूट अंदाज़ में डॉक्टर से अपनी परेशानी शेयर करती दिखाई दे रही है.
यह भी देखें: Viral Ant Photo: बेहद करीब से ऐसी दिखती हैं चींटियां, हॉरर फिल्मों की आपको आ जाएगी याद!
वीडियो को Hanayaandmom नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बच्ची का नाम हनाया है और उसकी उम्र महज 3 साल की है. वीडियो में आप छोटी बच्ची और डॉक्टर के बीच की बातचीत को देख सकते हैं.
वीडियो में 3 साल की बच्ची डॉक्टर सर्दी और उल्टी होने की शिकायत करती नज़र आ रही है. बच्ची का ये वीडियो आपका मन मोह लेगा.
यह भी देखें: Barack Obama Mannequin: दुकानदार ने पुतले को पहनाई शेरवानी, लोगों को दिख गए बराक ओबामा!