Work From Home: कोरोना के बाद से ज़्यादातर ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर शुरू हो गया है. अब ज़रूरत पड़ने पर बॉसेस (bosses) घर से काम करने की तो छूट दे देते हैं लेकिन 55% बॉसेस मानते है जो इम्लॉई (employee) घर से काम कर रहे हैं है उनपर ज़्यादा नज़र रखने की ज़रूरत है.
यह भी देखें: Office Leaves: भारतीयों को बॉस से छुट्टी मांगने में आता है गिल्ट, जानिए क्या है वजह
ये डेटा HR मेनेजमेंट प्रोफेश्नल से जुड़ी इंडस्ट्री कार्मिक और विकास के चार्टर्ड संस्थान यानि CIPD के सर्वे से सामने आया है. रिपोर्ट में सामने आया कि 55% बॉसेस मानते हैं कि जो कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं उनपर निगरानी रखने की ज़रूरत है कि वो एक दिन में लैपटॉप पर कितना समय बिता रहे हैं और कैसे काम कर रहे हैं.
यह भी देखें: Snoozing Alarm: हर सुबह अलार्म स्नूज़ करने की आदत पड़ सकती है भारी
वैसे अगर इम्पॉयर अपने कर्मचारी की निगरानी करना चाहते हैं तो उन्हें सभी HR पॉलिसी बतानी चाहिए कि किन चीज़ों की निगरानी की जा रही है और क्यों.