भारत में होने वाले 71वें मिस वर्ल्ड से पहले हमने हिंदी बोलने वाली इन ब्यूटी क्वीन्स से बात की. इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे पर उन्होंने हिंदी में हमसे ये बातें कहीं.
मिस इंडिया सिनी शेट्टी -
इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे पर सिनी ने एडिटर जी के साथ हिंदी में अपनी पीजेंट जर्नी शेयर की. सिनी ने कहा कि यह उनके लिए एक खूबसूरत जर्नी रही.वह पहले एक अकाउंटेंट थीं और अब मिस वर्ल्ड स्टेज पर अपनी कंट्री को रिप्रजेंट कर रही हैं.
मिस बांग्लादेश शम्मी इस्लाम नीला -
मिस बांग्लादेश शम्मी इस्लाम नीला 21 साल की हैं. मिस शम्मी ने बताया कि वह यहां न केवल ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट के लिए बल्कि एक मकसद से यहां आई हैं. उन्होंने कहा कि वह दुनिया से भीख मांगने की समस्या का समाधान चाहती हैं और किसी भी तरह की मदद, सलाह और समाधान के लिए तैयार हैं. वह बांग्ला और हिंदी में भी बात कर सकती हैं. हिंदी में उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी मूवी देखना पसंद है और फिल्मों से ही उन्होंने हिंदी बोलना सीखा है.
मिस नेपाल प्रियंका रानी जोशी -
एडिटरजी के साथ इंटरव्यू में प्रियंका ने ब्यूटी पेजेंट में अपनी कंट्री को रिप्रजेंट करने के लिए एक्साइटमेंट के बारे में बताया, क्योंकि इस बार मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट भारत में हो रहा है, जो उनका पड़ोसी देश है. वहीं, उन्होंने अपनी मदर लैंग्वेज नेपाली और हिंदी में अपने फैंस और दर्शकों को धन्यवाद कहा. प्रिंयका ने भारत को थैंक्यू कहा और बताया कि भारत ने उनका बेहद अच्छे तरीके से ख्याल रखा है.
मिस न्यूजीलैंड नवजोत कौर -
मिस न्यूजीलैंड नवजोत कौर भारतीय मूल की रहने वाली हैं. वह 71वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में न्यूजीलैंड को रिप्रजेंट करने वाली हैं. नवजोत कौर 27 साल की हैं और वह पुलिस ऑफिसर रह चुकी हैं. नवजोत भी हिंदी में बात कर सकती हैं और उन्होंने हिंदी में कहा कि 'मुझे इंडिया बहुत पसंद है. भारत की मेहमान नवाजी बहुत अच्छी है. यही नहीं, हमें यहां बहुत कुछ सीखने के लिए भी मिला है. इसके आगे उन्होंने कहा कि यहां का स्टाफ भी बहुत अच्छा है. मुझे बहुत मजा आ रहा है. यहां मुझे बहुत सारी लड़कियों से मिलने और उनसे सिखने का मौका मिला. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां सब एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं.
28 साल बाद भारत में 71वां मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट हो रहा है. यह कॉन्टेस्ट एक महीने तक चलेगा, जिसकी थीम 'ब्यूटी विद अ पर्पज' है. यह कॉन्टेस्ट 18 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हो चुका है और 9 मार्च, 2024 को मुंबई में खत्म होगा.