इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इस दिन भारत का सविंधान लागू हुआ था. 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर परेड निकलती है. बता दें कि परेड विजय चौक से कर्तव्य पथ तक बढ़ना शुरू हो गई है. सबसे पहले प्रधान मंत्री सैनिकों को श्रद्धांजली देने वॉर मेमोरियल पहुचें.
इस साल गणतंत्र दिवस 2024 परेड की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका' है, जो लोकतंत्र के पोषक के रूप में भारत की भूमिका पर जोर देती है.
पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना है. इसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर की नेहरू जैकेट पहनी है. लुक को ट्रेडिशनल रखने के लिए उन्होंने बांधनी पगड़ी भी पहनी है.
बांधनी प्रिंट टाई-डाई का एक प्रकार है. बता दें कि यह शब्द संस्कृत शब्द बंध से लिया गया है. यह प्रिंट राजस्थान और गुजरात में बेहद फेमस है.
यह प्रिंट कपड़े के बहुत छोटे हिस्सों को पिंच करके तैयार जाता है. साथ ही, नाखूनों से कपड़े को खींचकर कई छोटे-छोटे बंधनों में बांध दिया जाता है, जो डॉट्स का एक कॉम्प्लेक्स पैटर्न बनाने के लिए एक डिजाइन बनाते हैं।
यह भी देखे: Ram Mandir: राम मंदिर के भव्य उद्धाटन में देखने को मिला पीएम मोदी का खास अवतार, धोती-कुर्ता पहनें आएं नजर