Amritsar Tea Service: अगली बार जब अमृतसर में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) जाएं तो इस जगह ज़रूर जाएं. यहां पर 80 साल के बुज़ुर्ग एक पेड़ के अंदर चाय बना रहे हैं और लगभग 40 साल से लोगों को पिला रहे हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त.
इन बाबा का नाम अजीत सिंह है और इन्होंने करीब 100 साल पुराने इस पेड़ के अंदर छोटी-सी किचन बनाई हुई है. उनकी इस किचन में केतली, बर्तन और चाय बनाने के लिए बड़े-बड़े बर्तन व भट्टी लगाई हुई है. बाबा कहते हैं कि वे मुफ्त सेवा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें निस्वार्थ सेवा करने का मौका मिला है.
इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से बिज़निसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया और इसे ‘Temple of Tea Service’ बताया.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, अमृतसर में देखने लायक बहुत कुछ है, लेकिन अगली बार जब मैं शहर का दौरा करूंगा, तो स्वर्ण मंदिर के दर्शन के अलावा, मैं इस 'चाय सेवा के मंदिर' का दौरा करने का भी ध्यान रखूंगा जिसे बाबा ने 40 सालों से ज़्यादा समय से चलाया है.
यह भी देखें: Girl visits 50 Countries: बिना स्कूल की छुट्टी किए 10 साल की होने से पहले ही बच्ची ने घूम लिए 50 देश