Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding card: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अंबानी परिवार अपने बेटी की शादी को ग्रैंड और यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इटली में दूसरे प्री वेंडिग सेरिमनी के जश्न के बीच कपल की शादी का कार्ड सामने आया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब उनका वेडिंग इनविटेशन वायरल हो गया है.
वायरल पोस्ट के अनुसार, मुंबई में शादी का जश्न 12 जुलाई से 14 जुलाई तक तीन दिनों तक चलेगा. शुभ विवाह 12 जुलाई को होगा, जबकि शुभ आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को होगी. वहीं उनकी शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को होगा. ये शादी हिंदू रीति रिवाज़ से Jio World Convention Centre में होगी.
इनविटेशन कार्ड में लिखा है, "श्रीमती कोकिलाबेन और श्री धीरूभाई अंबानी, श्रीमती पूर्णिमाबेन और श्री रविन्द्रभाई दलाल के आशीर्वाद से, हमें अपने बेटे अनंत और राधिका के मिलन का जश्न मनाने के लिए आपको आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है।"
यह भी देखें: Radhika-Anant's 2nd pre wedding: मेहमानों को क्रूज़ पर चखने को मिलेंगी ये डिशेज, देखें क्या-क्या है शामिल