Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेगा शादी से पहले, मुकेश और नीता अंबानी महाराष्ट्र में वंचितों के लिए एक सामूहिक विवाह का अरेंजमेंट कर रहे हैं. मास इवेंट मंगलवार, 2 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर, पालघर ज़िले में होगा.
वायरल इनविटेशन कार्ड से यह भी पता चला कि अंबानी परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वायरल इनविटेशन की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत और राधिका की शादी का का सेलिब्रेशन 12 जुलाई से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगा.
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी खूब वायरल हुआ है. अंबानी की शादी का कार्ड भी काफी ग्रैंड और खूबसूरत है, कार्ड में सोने और चांदी का काम किया गया है. कार्ड में चांदी का मंदिर दिखाई देता है. जिसमें भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्तियां भी हैं.
बता दें कि कपल ने दो बार प्री-वेडिंग फंक्शन रखा , जो कि एक जामनगर में और दूसरा इटली में था. वहीं नीता अंबानी अनंत अंबानी का कार्ड लेकर सबसे पहले निमंत्रण देने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर गई. जहां बाबा विश्वनाथ के चरण में शादी का कार्ड रखा और आशीर्वाद लिया. वहीं नीता का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो काशी की मशहूर चाट खाती दिखाई दीं.
यह भी देखें: Anant Ambani का वेडिंग कार्ड देखकर रह जाएंगी आंखे खुली की खुली, खूबसूरती के साथ दिखी आस्था